जिले में बाढ़ से बचाव के इंतजाम मुक्कमल करने के लिए डीसी ने दी हफ्ते की डेडलाइन

जालंधर, (रोजाना आजतक)-डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने जिले में बाढ़ से बचाव के काम के लिए अगले हफ्ते की डेडलाइन तय कर दी है। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए सतलुज दरिया के साथ वाले सभी काम अगले हफ्ते तक हर हाल में पूरे हो जाने चाहिए। जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में बाढ़ नियंत्रण को लेकर रखे रिव्यू बैठक में डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि मियोवाल, मऊ साहिब, लसाड़ा, इस्माइलपुर, जाणिया के साथ चुम्मों और झंडू सिंगा में ड्रेनेज की सफाई का काम भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। इसके अलावा सतलुज के किनारे सभी संवेदनशील जगहों पर भी चौबीसों घंटे काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसडीएम इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और इसमें किसी तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव कदम उठाकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिले में बाढ़ जैसे हालात ना हो। उन्होंने कहा कि इस दौरान कंट्रोल रूम के कामकाज के लिए कर्मचारियों का ड्यूटी रोस्टर पहले ही तैयार किया जा चुका है और कंट्रोल रूम में तैनात कर्मचारियों की निगरानी के लिए जिला प्रशासन के सीनियर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से बरसात के मौसम में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पूरी तरह से चौकसी रखी जा रही है और पुख्ता प्रबंध भी किए जा चुके हैं। अगर जरूरत पड़ती है तो बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को बाहर निकाल कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने के लिए उचित जगहों की भी पहचान की जा चुकी है।उन्होंने नहरी विभाग, नगर निगम और पुलिस विभाग की तरफ से बाढ़ आने की सूरत में किए गए प्रबंधों का भी जायजा लिया। इस मौके पर एसडीआरएफ पंजाब के आइजी एमएफ फारुकी और नगर निगम के कमिश्नर व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *