जालंधर, (संजय शर्मा)-देर रात के समय गुंडागर्दी, रेस्टोरेंट में जा कर युवकों हमला किया, मालिक सहित 3 घायल पंजाब सरकार और पुलिस ने कोरोना के चलते आजकल सख्ती बढ़ाई हुई है। हर चौक चौराहे पर पुलिस मौजूद है और लगातार गशत जारी है। फिर भी शहर में कई बदमाश और अपराधी खुले फिर रहे है और वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला देर रात सामने आया है। जब कुछ युवकों ने एक रेस्टोरेंट में पर हल्ला बोल दिया उन्होनें रेस्टोरेंट के मालिक और दो कर्मचारियों को मारपीट कर घायल कर दिया। यह भी जानकारी मिली है कि यह निज रंजिश का मामला है। हमला करने वालों में शामिल एक युवक के भाई के साथ रेस्टोरेंट मालिक का पैसे का लेन-देन बताया जा रहा है, जो पहले इसी रेस्टोरेंट में काम करता था। पुलिस ने इस संबंध में 3 युवकों को नामजद करते हुए 20 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं, यह सारी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। ये रेस्टोरेंट डीएवी कॉलेज नहर के पास ही है। ‘की एंड का’ नाम के इस रेस्टोरेंट के मालिक विशाल खन्ना ने पुलिस को दिए बयानों में बताया कि उनके पास अजय शर्मा नाम का एक नौजवान काम करता था। उसके साथ पैसों का लेन-देन के कारण उसके भाई ने शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे 20-25 साथियों के साथ मिलकर कथित तौर पर हमला कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों की प्रीत नगर के विक्की रामगढिय़ा, मॉडल हाउस के गौरव पंडित और अशोक नगर मकसूदां के साहिल शर्मा और अन्य अज्ञात युवकों के खिलाफ आईपीसी की धारा 324, 451,148,149 के तहत मामला दर्ज किया है।