जालंधर, (विशाल/ रोजाना आजतक )-स्पेशल ऑपरेशन यूनिट की टीम ने मकसूदां नई सब्जी मंडी नजदीक गंदा नाला के पास से दो व्यक्तियों को काबू कर उनके पास से एक 32 बोर का देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व 6 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जानकारी देते हुए एसीपी डिटेक्टिव कंवलजीत सिंह ने बताया स्पेशल ऑपरेशन यूनिट के इंचार्ज एसआई अश्वनी कुमार के दिशा-निर्देशों पर पुलिस टीम मकसूदां सब्ज़ी मंडी के पास गश्त पर थी। तभी गंदा नाला पुल के पास से दो व्यक्तियों को शक के आधार पर रोका और उनकी तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर एक व्यक्ति के पास से 32 बोर का देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस और दूसरे व्यक्ति के पास से 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस पार्टी ने आरोपियों पर थाना डिवीजन नंबर एक मामला दर्ज कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम राहुल लौच पुत्र रजिंदर कुमार निवासी बस्ती मिट्ठू और विपन कुमार उर्फ बबलू पुत्र रामकुमार निवासी कटहरा मोहल्ला बस्ती बावा खेल बताया। पुलिस आरोपियों से आगे पूछताछ कर रही है।