जालंधर में कोरोना वायरस के कारण 5 लोगो की मौत हो गई ओर 60 नए पोस्टिव केस सामने आए हैं । मृतकों कूल पहचान रामानंद (65) न्यू ग्रेन मार्कीट गाजिगुल्ला, रानू (58) संतोखपुरा, मंगत राय (65) जलोटा मोहल्ला नकोदर, विजय कुमार (72) न्यू डिफैंस कॉलोनी, योगेश कुमार (59) दीप नगर जालंधर कैंट के रूप में हुई है ।