जालंधर, (विशाल)-जालंधर में हर रोज कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज सुबह जालंधर में कोरोना के 28 नए केस सामने और शाम होते-होते 26 और नए केस सामने आए हैं। आज जालंधर में कुल 74 केस आए सामने है जिसके बाद मरीजों का कुल आंकड़ा 2916 तक पहुंच गया है