जालंधर, (विशाल /रोजाना आजतक)- राजा गार्डन से सटे तारा सिंह एवेन्यू गली नंबर 2 में बीती देर रात को चोरों ने धावा बोलते हुए एक घर से 50 हजार की चोरी करने का मामला सामने आया है। कोठी के मालिक अनूप कुमार ने बताया कि वह 2 दिन के लिए जम्मू अपने रिश्तेदार के घर गए हुए थे।आज सुबह घर आकर गेट खुला तो देखा कि घर के दरवाजे टूटे पड़े थे जब उन्होंने घर के अंदर जाकर देखा तो घर के अलमारी टूटे हुए थे और सामान बिखरा पड़ा था जिसमें चोर अलमारी में रखे 50 हजार की नकदी और कीमती सामान घर से गायब थे। घर के पास में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक करने पर दो चोर गली में घूमते और गेट फांदकर अंदर जाते दिख रहे हैं। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले इसी इलाके में चोर दो चोरी की वारदातोें को अंजाम दे चुके है। अब चोरों ने इस तीसरी चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चेतावनी दी है। पुलिस पहले भी जो चोरियां हुई है, उन्हें हल नही कर पाई। इस बारे थाना पुलिस को सूचित कर दिया गया है