नई दिल्ली, (रोज़ाना आजतक)-अमेरिका में आए अच्छे आर्थिक आंकड़ों की वजह से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतें में हल्की तेजी आई है. हालांकि, रुपये में आई मज़बूती की वजह से घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में जारी तेजी थम गई. बुधवार को एमसीएक्स पर अक्टूबर का सोना वायदा 0.35% गिरकर 51,320 प्रति 10 ग्राम पर आ गया. वहीं, चांदी की कीमतें 900 रुपये लुढ़ककर 70,000 प्रति किलोग्राम पर आ गई. आपको बता दें कि पिछले महीने 7 अगस्त को सोने के दाम 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए थे.