कालांवाली, (पवनशर्मा)- गांव गदराना के पास मानसिक तौर से परेशान एक व्यक्ति ने रेलगा डी के नीचे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक की पहचान गांव कालांवाली के राम कुमार पलम्बर के रूप में हुई है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई कर पोस्टर्माटम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में भेजा गया। करीब 52 वर्षीय राम कुमार जोकि शहर में पानी की पाईप फिटिंग का काम करता था, कि वह कई दिनों से मानसिक तौर से परेशान था कि बुधवार रात्रि को वह घर से बिना बताए चला गया। स्वजनों ने उसे काफी तालाश भी किया परंतु उसका कोई पता नहीं चला। वीरवार सुबह जब रेल हादसे के बारे में पता चला तो स्वजनों ने मौके पर जाकर शिनाख्त की तो स्वजनों को पता चला।