जालंधर, (संजय शर्मा/ टिंकू कोमल)-आगरा कैंट रोड में शराब की दुकान खुलने के कारण इलाका वासी ने रोष जताया इस मौके पर इलाका निवासी इंद्रजीत भगत ने बताया कि यह शराब की दुकान यहां पर नहीं खुल नहीं चाहिए इसका कारण उन्होंने बताते हुए कहा कि दुकान के नजदीक बच्चों के खेलने के लिए पारक वह श्मशान घाट और हॉस्पिटल नजदीक है इसलिए उन्होंने कहा कि प्रशासन से हमारी मांग है कि यह दुकान किसी और जगह खोली जाए उन्होंने कहा कि बीते दिन लोग शराब पीकर सर के ऊपर गिरे हुए नजर आते हैं जिस कारण छोटे बच्चे यहां से गुजरते हुए डर जाते हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यहां पर लड़कियों के पीजी भी है जिस कारण लड़के काफी दुकान पर खड़े नजर आते हैं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी प्रशासन से मांग है कि दुकान को बंद करवाई जाए ताकि इलाके के लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़े