किसान के बेटे को जापान में मिली 70 लाख रूपये पैकेज की नौकरी

ओढ़ा, (पवन शर्मा)-निकटवर्ती गांव नुहियांवाली के एक किसान परिवार के पुत्र मनोज नेहरा का जापान की कंपनी एक्सेंचर में नौकरी के लिए चयन हो गया है। कंपनी की ओर से मनोज नेहरा को 70 लाख रूपये सालाना पैकेज दिया जा रहा है। करीब 22 साल के मनोज नेहरा की इस उपलब्धि पर गांव नुहियांवाली में खुशी की लहर है और उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बता दें कि मनोज नेहरा का जन्म 2 दिसंबर 1998 को गांव नुहियांवाली में किसान परिवार में हुआ। जिसके बाद उसने दसवीं की पढाई माता हरकी देवी सीनियर सैकेंडरी स्कूल ओढां में की। इसके बाद सन् 2016 को बाहरवीं कक्षा की पढाई सीकर राजस्थान में उतीर्ण करने के बाद उनका आईआईटी खडगपुर (बंगाल) में एडमिशन हो गया। वहां पर बी.टेक की पढाई पूरी करने के बाद अब वर्तमान में एम .टेक फाइनल इयर की पढाई जारी है। पढाई के दौरान ही मनोज नेहरा ने जापान की एक कपंनी एक्सेंचर में आॅन लाइन नौकरी के लिए फार्म भरा और आॅन लाइन साक्षात्कार दिया। जिसके बाद कंपनी एक्सेंचर ने मनोज नेहरा का इंजिनियर के तौर पर चयन करके नियुक्ति पत्र भेज दिया है। लेकिन मनोज नेहरा ने आईआईटी का कोर्स पूरा करने के बाद 6 माह बाद जापान में जाकर नौकरी करने का फैंसला लिया है। वहीं मनोज नेहरा के पिता राजेंद्र नेहरा और मां मूूर्ति देवी ने बताया कि उनके बेटे का जापान में नौकरी के लिए चयन होना उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे गांव,जिले और देश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने हर माता-पिता से अपील की है कि वे खुद पढे-लिखे है या नहीं, लेकिन अपने बच्चों को जरूर बेहतर शिक्षा और अच्छे संस्कार प्रदान करें ताकि वे आगे चलकर केवल उनका ही नहीं बल्कि एक अच्छे समाज का निर्माण कर देश का भी नाम रोशन कर सके।

साधारण परिवार से है मनोज नेहरा

मनोज नेहरा गांव नुहियांवाली के साधारण किसान परिवार से है। मनोज नेहरा के पिता राजेंद्र कुमार जोकि बाहरवीं पास है और गांव में खेती-बाडी करते है। जबकि उनकी माता अनपढ है और घरेलू महिला है। मनोज नेहरा के एक छोटा भाई है, जोकि बायो में जयपुर में बी़.टेक की पढाई कर रहा है। मनोज नेहरा के माता-पिता ने कम पढे-लिखे होने के बाद भी अपने बच्चों को बेहतर षिक्षा प्रदान की और अपने पैरों पर खडा किया। जोकि बहुत गर्व की बात है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *