सिरसा, 21 अक्तूबर(पवन शर्मा)- उपायुक्त रमेश चंद्र बिढाण ने कहा कि बाल कल्याण परिषद की ओर से ऑनलाइन राज्यस्तरीय बाल महोत्सव का आयोजन करवाया जा रहा है। बच्चे घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। जिला से अधिक से अधिक विशेषकर ग्रामीण क्षेत्र से बच्चे इस प्रतियोगिता में भाग लें, इसके लिए सभी अध्यापक व आंगनवाड़ी वर्कर बच्चों को प्रतियोगिता में भाग लेने बारे प्रेरित करें और इसमें उनकी मदद करें।
उपायुक्त मंगलवार को लघुसचिवालय स्थित अपने कार्यालय में ऑनलाइन बाल महोत्सव प्रतियोगिता बारे शिक्षा विभाग व संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में सिटीएम संदीप, जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार, महिला एवं बाल विकास अधिकारी डा. दर्शना सिंह, जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।