कालांवाली, (पवनशर्मा )-कालांवाली पुलिस ने एसबीएस कालेज से लैपटॉप, लैटरपेड व मोहरे चोरी होने के मामले में संस्थान के ही लिपिक के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। एसबीएस ट्रस्ट के सचिव अशोक सिंगला पुत्र सोहन लाल सिंगला की ओर से पुलिस में दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया कि उन्होंने कालेज में बिहार निवासी मोहम्मद अबु उजर अहमद को बतौर लिपिक नियुक्त किया हुआ था। बीती 7 अगस्त को वह बिना कोई सूचना दिए कालेज से चला गया। जब उन्होंने 8 अगस्त को कार्यालय में जांच की तो लैपटॉप, लैटरपेड व मोहरे गायब पाई। सचिव की ओर से चोरी की आशंका लिपिक पर जताई गई है। जिसके बाद कालांवाली पुलिस ने भादंसं की धारा 457, 380 के तहत मामला दर्ज किया