उनकी प्रतिद्वंद्वी और देश की विदेश मंत्री लिज़ ट्रस पोल्स में उनसे कहीं आगे थीं. भारतीय मूल के उम्मीदवार ऋषि सुनक, जो हाल तक ब्रिटेन के वित्त मंत्री थे, अगर प्रधानमंत्री चुने जाते तो ये एक ऐतिहासिक क्षण होता. उनसे पहले भी दक्षिण एशियाई मूल के नेता ब्रिटेन में बड़े पदों पर आए हैं. वो मंत्री भी बने हैं और मेयर भी, जैसे प्रीति पटेल इस देश की गृह मंत्री हैं और सादिक़ खान लंदन के मेयर. लेकिन प्रधानमंत्री के पद का दावेदार अब तक कोई नहीं हुआ था.