सिरसा, 21 दिसंबर (पवन शर्मा)-जिला की सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए अवैध हथियारों का जखीरा बरामद मामलें एक और आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से पांच अवैध पिस्तौल बरामद करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला के सीआईए सिरसा प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान अवतार सिंह उर्फ लाडी पुत्र निशान सिंह निवासी हारुवाल जिला गुरदासपुर पंजाब के रुप में हुई है । सीआईए प्रभारी ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह के नेतृत्व में सीआईए सिरसा की पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी अवतार सिंह उर्फ लाडी को पांच अवैध पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस व 47 खाली कारतूस के साथ हिसार के एक होटल से काबू किया है । उन्होने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान अवैध हथियारों के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी । गौरतलब है की बीती 19 दिसंबर को सीआईए सिरसा पुलिस ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए शहर के खैरपुर क्षेत्र से दारा सिंह उर्फ दिलदार पुत्र शमशेर सिंह निवासी वैदवाला व अमरजीत सिंह पुत्र गुलजार सिंह निवासी खैरपुर जिला सिरसा को काबू कर उनके कब्जा से 14 अवैध पिस्तौल 24 जिंदा कारतूस बरामद किए थे । सीआईए पुलिस ने आरोपी दारा सिंह व अमरजीत सिंह को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए सात दिन के रिमांड पुलिस हिरासत लिया था ।