जालंधर, (रोजाना आजतक)-अवैध शराब सहित थाना 6 की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान अभिषेक उर्फ राज कुमार निवासी किला मोहल्ला के तौर पर हुई है। पुलिस ने इसके कब्जे से 3 पेटियां अवैध शराब बरामद की है। थाना प्रभारी सुरजीत सिंह गिल ने बताया कि एक्टिवा नंबर पी.बी08 A.Q-8127 पर प्लास्टिक के बोरे में अवैध शराब रखी थी। वह बी.एम.सी चौक की तरफ से आ रहा था। पुलिस ने इसे काबू कर लिया।