जालंधर,(विशाल /रोजाना आजतक)-अर्बन एस्टेट के गोल्डन एवेन्यू इलाके में मंगलवार सुबह पेड़ से शव लटकता देकर सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर सात की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा। मृतक की पहचान अर्बन स्टेट में रहने वाले पवन कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके घर पर सूचित किया। मौके पर पहुंची उसकी पत्नी रेणु ने बताया कि उसका पति मॉडल टाउन में एक टेलर मास्टर के पास काम करता है। कोरोना काल में उसे पैसे नहीं मिल रहे थे। अब जब काम शुरू हुआ तो भी उसका मालिक पैसे नहीं दे रहा था। दो दिन पहले ही उसके पति का अपने मालिक से पैसों को लेकर झगड़ा हुआ था।रेणु का आरोप है कि दुकान मालिक ने उसके पति का मोबाइल भी छीन लिया था। उसके पति ने विरोध किया तो मारपीट भी की गई थी। उसका पति पवन इसी बात से परेशान था। आज सुबह पुलिस से पता चला कि उसने पेड़ से फंदा लगाकर कर आत्महत्या कर ली है। थाना सात की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा। थाना प्रभारी रमनदीप सिंह ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।