जालंधर, (विशाल)- लॉकडाउन के बाद पैदा हुई श्रमिकों की किल्लत से निपटने के लिए अब उद्योग जगत पंजाब सरकार के रोजगार विभाग की सेवाएं लेगा। इंडस्ट्री की तरफ से विभाग को उपलब्ध रिक्त पदों एवं जरूरत के श्रमिकों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी और विभाग की तरफ से नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को उक्त रोजगार के मौके से अवगत करवा दिया जाएगा। इस संबंध में जालंधर के कुछ उद्योग संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक रोजगार विभाग के अधिकारियों के साथ हुई है।जालंधर इंडस्ट्रीयल फोकल प्वाइंट एक्सटेंशन एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह सग्गू ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से दिल्ली सरकार की तर्ज पर रोजगार देने व मैनपावर की किल्लत को दूर करने वाला पोर्टल तैयार करवा लिया गया था, लेकिन लेकिन ज्यादा लोगों को पोर्टल के बारे में ज्यादा जानकारी न होने के चलते इसके अपेक्षाकृत नतीजे सामने नहीं आ रहे थे। बैठक के दौरान यह तय किया गया है कि इंडस्ट्री की जरूरत के मुताबिक विभाग के पास रजिस्टर्ड लोगों को इंडस्ट्री तक पहुंचाया जाएगा। सग्गू ने कहा कि विभाग की तरफ से यह भी आश्वासन दिया गया है कि अगर जरूरत पड़ी तो अन्य राज्यों से भी श्रमिक मंगवाकर इंडस्ट्री को उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इससे इंडस्ट्री को काफी मदद मिलेगी।बैठक के दौरान उद्योग नगर मैन्युफैक्चरिग एसोसिएशन गदईपुर के अध्यक्ष तेजिदर सिंह भसीन, फोकल प्वाइंट एसोसिएशन के राजीव मित्तल, डिप्टी सीईओ जिला रोजगार कार्यालय दीपक बाला, एडिशनल डिप्टी सीईओ सुनीता कल्याण, प्लेसमेंट अफसर पारुल सैनी एवं जसवीर सिंह कंसोलेशन ऑफिसर उपस्थित थे