बेटी के खातिर अजय देवगन और काजोल ने कुछ महीनों तक अलग रहने का फैसला लिया है। दरअसल, न्यासा देवगन सिंगापुर में पढ़ाई कर रही हैं, लेकिन कोविड-19 के चलते दुनिया और देश में बने हालातों के कारण वह इंडिया नहीं आ पा रही है। ऐसे में काजोल ने बेटी के पास रहने और अजय ने मुंबई में ही रहकर बेटे युग की देखभाल करने का फैसला लिया। लेकिन हर जोड़े के लिए ऐसा निर्णय कर पाना आसान नहीं होता है, क्योंकि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप कई तरह की प्रॉब्लम्स लेकर आता।