जालंधर, (R.Aajtak)- डिप्टी कमिश्नर घनश्याम थोरी ने सेहत व निगम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगर किसी के घर से डेंगू का लारवा मिलता है तो उसका चालान काटा जाए। बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि लापरवाही बरतने वालों को कोई छूट नहीं मिलेगी और उनके साथ सख्ती बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि जलजनित रोगों के लिहाज से यह समय संवेदनशील है।उन्होंने सेहत विभाग व निगम के अधिकारियों को अादेश दिया कि शहर में हर वार्ड में तुरंत फॉगिंग शुरू कराई जाए। उन्होंने छोटे बच्चों को अपने हाथों व पैरों पर मच्छर भगाने वाली क्रीम लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने के लिए कहा ताकि मच्छर के काटने से उनमें कोई बीमारी न फैले। उन्होंने सभी सरकारी विभागों को शुक्रवार को ड्राई डे बनाने को कहा। जिसमें सभी कूलरों व दूसरी ऐसी जगहों की सफाई करने के लिए कहा, जिनमें पानी भरने से मच्छर पैदा हो सकते हैं।इस मौके एपिडेमोलॉजिस्ट डॉ. सतीश कुमार ने बताया कि उनकी एंटी लारवा टीम लगातार शहर में दौरा कर रही है। जिसमें लोगों को पानी जमा न होने देने के बारे में भी जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अभी तक डेंगू लारवा मिलने पर 15 लोगों के चालान भी काटे जा चुके हैं। इस मौके एडीसी विशेष सारंगल, जसबीर सिंह, एसडीएम राहुल सिंधु, डॉ. जयइंदर सिंह, सिविल सर्जन डॉ. गुरिंदर कौर चावला आदि मौजूद थे